पुलिस ने घेरा तो बदमाश ने स्वयं को मारी गोली, घायल
हिसार, 21 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के समीप शुक्रवार दोपहर को फरीदाबाद पुलिस की हिरासत से कुख्यात बदमाश रवि कुमार उर्फ रवि जगसी को छुड़वाने के प्रयास में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो बदमाशों में से एक बदमाश को जब पुलिस ने घेर लिया तो उसने स्वयं को गोली मार ली। अब घायल बदमाश साबरवास गांव निवासी मनोज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। हालांकि एक बदमाश मौके से फरार हो गए।
शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में सोनीपत के जगसी गांव निवासी 38 वर्षीय रवि कुमार उर्फ रवि जगसी, रोहतक निवासी 37 वर्षीय अंकित की मौत हो गई थी जबकि फरीदाबाद पुलिस का कर्मचारी सरजीत घायल हो गया था।
मुठभेड़ के बाद दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फतेहाबाद व हिसार टीम ने उनको आदमपुर क्षेत्र में घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली उसके कंधे के पास लगी, जिससे वह घायल हो गया।