For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब के लिए पैसे नहीं दिये तो युवक के पेट में घोंपा चाकू

08:08 AM Jan 05, 2025 IST
शराब के लिए पैसे नहीं दिये तो युवक के पेट में घोंपा चाकू
Advertisement

फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
एक 35 वर्षीय युवक को नशेड़ियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक के मुताबिक वह सुबह लगभग 5 बजे घर से दूध लेने के लिए निकला था। रास्ते में कुछ बदमाश मिल गए, जिन्होंने उसे घेर लिया और उससे पैसे की डिमांड करने लगे। हमलावर नशे में धुत थे जो उससे शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड कर रहे थे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। घटना सेक्टर 4 इलाके में स्थित प्रेमनगर की है। घायल अमीन चौधरी ने बताया कि चाकू लगने के बाद वह लहूलुहान हो गया। उसका ससुर उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement