For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान की तबीयत बिगड़ी तो मंत्री ने किया इलाज

11:20 AM Apr 04, 2024 IST
किसान की तबीयत बिगड़ी तो मंत्री ने किया इलाज
बावल की अनाज मंडी में किसान की जांच करते मंत्री डा. बनवारी लाल। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र)
फसल लेकर बुधवार को बावल की अनाज मंडी में पहुंचे एक किसान की भीषण गर्मी के कारण दौरा पड़ने पर तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया। उस समय मंडी के दौरे पर आए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने तुरंत उसकी जांच की और इंजेक्शन व दवाई दिलवाई। तत्पश्चात किसान की तबीयत ठीक हुई तो वहां मौजूद सभी किसान मंत्री की तारीफ करने लगे। दरअसल, बनवारी लाल डॉक्टर हैं। राजनीति में आने से पहले बावल में अपने क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते थे।
हुआ यह कि बनवारी लाल अनाज मंडी की व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने सरसों की खरीद, माप व गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि मंडी में फसल की आवक के समय किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए और पेयजल व विश्राम जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। जिस समय वे मंडी का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान बावल के एक किसान वीर बहादुर की दौरा पड़ने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गये। डा. बनवारी लाल ने तुरंत उनकी नब्ज देखी और उसकी जांच की। उसके लिए इंजेक्शन व दवाई का प्रबंध किया। किसान की तबीयत ठीक होने पर मंत्री ने उसका हालचाल पूछा और गर्मी में अपना ध्यान रखने की सलाह दी। बनवारी लाल ने कहा कि वे बेशक नेता व मंत्री बन गए हैं। लेकिन प्रेक्टिस अभी भी नहीं भूले हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×