For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेरोइन बेचने से रोका तो कर दिया तलवारों से कातिलाना हमला

06:53 AM Feb 04, 2025 IST
हेरोइन बेचने से रोका तो कर दिया तलवारों से कातिलाना हमला
Advertisement

मोहाली, 3 फरवरी (हप्र)
गांव जगतपुरा की गुरुनानक कॉलोनी में हेरोइन (चिट्टा) पीने व बेचने वाले तस्करों को समझाने गए दो व्यक्तियों पर तलवारों से कातिलाना हमला कर दिया गया। इस हमले में मद्रासी कॉलोनी के रहने वाले रमेश व मनी बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रमेश व मनी के सिर पर तलवारों से वार किए गए हैं। रमेश के सिर पर 16 और हाथ पर 4 टांके लगे हैं। वहीं घायल मनी के सिर पर 7 टांके लगे हैं। हमले की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फेज-11 थाना पुलिस ने कुल पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान हिम्मत सिंह (निहंग) निवासी गांव मोहाली, योध सिंह निवासी पातड़ां जिला पटियाला, अक्षय निवासी जगतपुरा, रवि निवासी जगतपुरा व रवि का पिता सजना के रूप में हुई है। आरोपी हिम्मत सिंह, योध सिंह और अक्षय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले में रवि भी घायल हुआ है जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है। अस्पताल से छुट्टी के बाद उसको गिरफ्तारी होगी।
मद्रासी कॉलोनी के रहने वाले रमेश व मनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि नाले के नजदीक गुरुनानक कॉलानी में रहने वाले रवि व अक्षय काफी समय से चिट्टा बेचते हैं और वह खुद भी नशा करने के आदी हैं। दिन-रात उनके घर पर नशेड़ी चिट्टा खरीदने के लिए आते रहते हैं, जिस कारण उनकी कॉलोनी में बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था। 2 जनवरी को रमेश व मनी रवि और अक्षय को समझाने गए थे कि वह नशा बेचना बंद कर दे।
बातचीत के दौरान वह बहस करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। इसी बीच अक्षय ने फोन करके निहंग को बुला लिया। सभी ने आकर तलवारों व पत्थरों से रमेश व मनी पर हमला कर दिया। दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें मनी व रमेश के साथ हमलावर गुट के रवि के पैर पर चोटें आईं। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement