For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कावड़ के पास बैठकर शराब पीने से रोका तो युवकों ने कावड़ियों पर किया हमला, भाग कर बचायी जान

07:55 AM Jul 11, 2025 IST
कावड़ के पास बैठकर शराब पीने से रोका तो युवकों ने कावड़ियों पर किया हमला  भाग कर बचायी जान
जगाधरी क्षेत्र में गांव हरनौली के पास घटनास्थल पर इकठ्ठा हुए कावड़िये। - हप्र
Advertisement

जगाधरी, 10 जुलाई ( हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के गांव हरनौली के पास इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप के पास बीती रात कावड़ के पास बैठकर शराब पीने से रोकने पर चार युवकों ने कावड़ियों पर हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने कावड़ियों की कार के शीशे तोड़ दिए। कावड़ियों ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पिंजौर के गांव पत्तन निवासी करण ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई यश, दोस्त गांव खेड़ावाली निवासी गगनदीप के साथ 25 जून को पत्तन पिंजौर से हरिद्वार कावड़ लेने के लिए निकले थे। 26 जून को गंगाजल लेकर पैदल यात्रा शुरू की। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे यमुनानगर के जगाधरी-व्यासपुर रोड स्थित हरनौली गांव पहुंचे। इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास कार को साइड में खड़ी कर खाना बनाने लगे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार से चार युवक उतरे और कांवड़ के पास बैठकर शराब पीने लगे। जब उन्होंने युवकों का विरोध किया तो एक युवक ने शराब की बोतल गाड़ी के बोनट पर रख दी। गाड़ी के पास ही कांवड़ रखी थी। इस पर उनकी आरोपी युवकों से बहस हो गई। आरोपी युवक उन्हें वापस आकर देख लेने की धमकी देकर वहां चले गये। इसके बाद रात करीब सवा दस बजे आरोपी युवक कार में वापस लौटे। आरोपियों ने आते ही डंडों से उनकी कार के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद आरोपी उन्हें मारने के लिए उनकी तरफ भागे। मगर उन्होंने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement