मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सख्ती से पूछताछ हुई तो बहू ने खोला राज, बोली- मैंने ही मारा सास को

05:16 PM May 25, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

रेवाड़ी, 25 मई (अशोक वधवा): रेवाड़ी में घेरलू कलह के चलते बहू ने चाकू से गोदकर सास को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने खुद के हाथ में भी चाकू मार लूट का ड्रामा रचा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में बहू ने हत्या का सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही उसे काबू कर लिया।

जांचकर्ता ने बताया कि विजय नगर के ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया कि उसकी बहन माया देवी विजय नगर मोहल्ला में ही अपनी पुत्रवधू चंचल के साथ रहती थी। उसका जीजा नरेश कुमार बीएसएफ में कार्यरत है। बीती रात उसके भांजे का फोन आया कि घर में बदमाश घुस गए हैं। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। वहीं दीवार फांद कर अंदर गया तो एक कमरे में चंचल ने खुद को बंद किया हुआ था और दूसरे कमरे में उसकी बहन माया देवी खून से लथपथ पड़ी थी। शरीर पर चाकू के गहरे निशान थे। माया देवी की मौत हो चुकी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में चंचल ने बताया कि घर में बदमाश घुसे थे। जिन्होंने उस पर उसकी सास पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौका पाकर उसने अपने आप को कमरे में बंद लिया और बदमाश सास माया देवी की हत्या कर फरार हो गए, लेकिन बार-बार बदल रही ब्यान से पुलिस को शक हुआ और उन्होंने चंचल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का सच उगल दिया।

चंचल ने बताया कि उसकी सास माया देवी उसके साथ आए दिन झगड़ा करती थी, जिससे वह परेशान थी। बीती शाम खाने को लेकर उसकी सास के साथ कहासुनी हो गई और इसी दौरान उसने चाकू से अनेक वार कर सास की हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने पहले सास को अलग कमरे में डाल दिया और फिर खुद को अलग कमरे में बंद कर लूट का ड्रामा रचा। सच सामने आने के बाद पुलिस ने चंचल को काबू कर लिया। उसे आज अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeHaryana Hindi Newsharyana newsMother-in-Law MurderMurderous Daughter-in-LawRewari Newsरेवाड़ी समाचारसास की हत्याहत्यारी बहूहरियाणा अपराधहरियाणा समाचारहरियाणा हिंदी समाचार
Advertisement