For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरी बैटरी जब डाउन होती है तो जनता करती है चार्ज : विज

08:16 AM Apr 26, 2025 IST
मेरी बैटरी जब डाउन होती है तो जनता करती है चार्ज   विज
Advertisement

अम्बाला, 25 अप्रैल (हप्र)
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को दलीपगढ़ कम्युनिटी सेंटर में दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक और रामनगर गुरुद्वारा साहिब से सूर मंडी तक ड्रेन को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और वो प्यार ही मेरे काम करने की ताकत है, मेरे सिर पर और किसी का हाथ नहीं, सिर्फ अम्बाला छावनी की जनता का हाथ है। आपकी ताकत मेरे लिए पावर हाऊस है, मेरी बैटरी जब डाउन हो जाती है तो मैं इसी से चार्ज हो जाता हूं तथा आपके प्यार व शक्ति से बड़ी से बड़ी ताकतों से टकरा जाता हूं। उन्होंने पंजाबी में पंक्तियां पढ़ी और कहा कि ‘रोया करेंगा सानू याद करके, जे रब न करे मैं चला जावां सीढ़िया चढ़के।’
उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी में महेशनगर ड्रेन शहर के बीचों बीच कई कालोनियों से होकर निकलती है जो सूर मंडी तक है। यह हर साल बरसातों में ओवरफ्लो होती है, इसे अब 24 करोड़ की लागत से पक्का किया जा रहा है।
विज ने कहा कि चंदपुरा से लेकर शाहपुर तक टांगरी नदी को 6-6 फुट गहरा करने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement