मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

..जब मेघालय में कैनेडी ने किया हिटलर को गिरफ्तार !

06:44 AM Mar 20, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली : साल 2008 में मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाचार पत्रों में एक खबर इस शीर्षक के साथ छपी थी, ‘जॉन एफ. कैनेडी ने किया एडॉल्फ हिटलर को गिरफ्तार’, जिसके बाद दोनों नामों के ऐतिहासिक महत्व के चलते देशभर में इस खबर को लेकर लोगों के बीच रुचि पैदा हुई।
हुआ यूं कि राकांपा के तत्कालीन उम्मीदवार एडॉल्फ लू हिटलर मराक को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस अधीक्षक जॉन एफ. कैनेडी ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जब चुनाव परिणाम घोषित हुए तो हिटलर को जीत मिली। निर्वाचन आयोग ने ऐसे समय में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह किस्सा साझा किया है जब देश इस साल लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है। पिछले साल हिटलर मराक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
वास्तव में जॉन एफ. कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे जो 1961 से लेकर नवंबर 1963 में उनकी हत्या किए जाने तक इस पद पर रहे थे। वहीं, एडॉल्फ हिटलर जर्मनी का तानाशाह था जिसने अप्रैल 1945 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement