मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पिता ने डांटा तो सहेली सहित जयपुर से रेवाड़ी पहुंची नाबालिग

10:37 AM Jul 01, 2024 IST
Advertisement

रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)
जयपुर के एक 13 वर्षीय नाबालिग अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गयी। इस दौरान उसने अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली को भी साथ ले लिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने साथ घर से 70 हजार रुपये भी ले आयी। दोनों सहेलियां जयपुर से रेवाड़ी पहुंच गयीं। रेवाड़ी में एक दिन इधर-उधर घूमने के बाद उन्होंने 6 हजार रुपये की एक साइकिल भी खरीदी। इसी साइकिल को लेकर ये दोनों जब कहीं और जाने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची तो अचानक ही रेलवे पुलिस के उप सहायक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल प्रवीण कुमार की नजर इन पर पड़ गयी। सारी बात जानने के बाद रेलवे पुलिस ने बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन कुसुम शर्मा के निर्देशानुसार दोनों किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया।
बाल कल्याण समिति की सदस्य उषा रुस्तगी व वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी ललिता रानी की टीम ने दोनों किशोरियों को जयपुर पुलिस की सहायता से उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। अभिभावकों ने अपनी बेटियों के सकुशल मिल जाने पर बाल कल्याण समिति व रेलवे पुलिस का आभार जताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement