For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जब गोहाना जिला बन सकता है तो डबवाली क्यों नहीं

08:28 AM Jul 13, 2024 IST
जब गोहाना जिला बन सकता है तो डबवाली क्यों नहीं
Advertisement

डबवाली, 12 जुलाई (निस)
प्रदेश की सरकार गोहाना को जिला बना सकती है तो डबवाली को क्यों नहीं। उपमंडल गोहाना की दूरी सोनीपत जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है। जबकि डबवाली की सिरसा मुख्यालय से दूरी तो 60 किलोमीटर है। डबवाली उपमंडल के कई गांव सिरसा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हैं। विधानसभा चुनावों से पूर्व यह सवाल डबवाली की राजनैतिक विरासत वाली धरा पर विभिन्न मंचों पर गर्माया हुआ है। शुक्रवार को डबवाली से संभावी जजपा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने तथ्यों से सहित कहा कि उपमंडल डबवाली जिला बनने की तमाम आवश्यकताओं को पूरी करता है। वर्तमान भूगोलिक परिदृश्य से सिरसा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा भौगोलिक जिला है। सिरसा जिला 4277 वर्ग किलोमीटर में फैला है। जबकि पंचकूला 898 वर्ग किलोमीटर के साथ सबसे छोटा जिला है। बता दें कि नशों की महामारी के चलते डबवाली को गत वर्ष 14 मई 2023 को पुलिस जिला का दर्जा मिल चुका है। इससे पूर्व हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वर्ष 2020 व 2021 में डबवाली को जिला बनाने के प्रति जिला प्रशासन सिरसा से गांव, उपमंडल, तहसील, सब तहसील के अतिरिक्त आबादी व क्षेत्रफल का ब्यौरा मांगा जा चुका है। ऐसे में आगामी चुनावी रण में संपूर्ण जिला का मुद्दा डबवाली की चौटाला ब्रांड राजनीति के सियासी नौनिहालों के मध्य मुख्य मुद्दा बनेगी।

एसई ने किया पौधरोपण

गांव जबाला में साइट का निरीक्षण के दौरान एसई राजेश टांक द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को हर मानसून सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। पौधरोपण करने के बाद पौधों की देखभाल करनी चाहिए ताकि पौधा पेड़ बन सकें। उनके साथ एसडीओ ललित भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×