For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान हक की मांग करते हैं तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है

10:34 AM Feb 25, 2024 IST
किसान हक की मांग करते हैं तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है
गुरुग्राम में शनिवार को आयोजित सत्ता परिवर्तन जनसभा में आयोजक कुलदीप गुर्जर कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 फरवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा शनिवार को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध गुरुग्राम के भौंडसी में सोहना रोड पर स्थित जोधा फार्म में आयोजित सत्ता परिवर्तन जनसभा में पहुंची। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि बजट में आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह किया गया है। आंकड़ों से पेट नहीं भरता न ही नौकरी मिलती। संसद में सुषमा स्वराज ने प्रणब मुखर्जी को कहा था कि आंकड़ों से पेट नहीं भरता, आज हम बीजेपी को उनकी बात याद दिलाना चाहते हैं कि आंकड़े पेश करने से किसी को लाभ नहीं होने वाला।
उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद थी कि कर्ज माफ होगा पर मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया उसमें सिर्फ ब्याज माफी की बात है जो किसानों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि किसान जब अपने हक की मांग करते हैं तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है।
‘राम के नाम पर सियासत कर रही भाजपा’
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भाजपा ने 5100 रुपए पेंशन देने का वादा लोगों से किया था पर 5100 रुपये पेंशन देना तो दूर की बात जो पहले से पेंशन लगी हुई थी उनकी भी काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर सियासत कर रही है, जबकि भगवान राम हम सबके है। क्या भाजपा ने हमें राम-राम करना सिखाया है? मंदिर पहले भी बनते रहे है और आगे भी बनते रहेंगे। भगवान हम सबके हैं। सैलजा ने कहा कि सरकारी नौकरियों के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। अब तो प्राइवेट नौकरियों के भी लाले पड़ गए हैं। लोग अगर अपना काम शुरू करते हैं तो बीजेपी की गलत नीतियों के कारण उसे भी काम बीच में छोड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर जिला में मेडिकल कालेज बनाना भी एक जुमला ही है। बजट में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है। सिरसा में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिलान्यास करवाया लिया और एक बोर्ड लगा लिया पर काम नहीं हुआ। जब मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए बजट तक नहीं रखा गया तो फिर निर्माण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे, ये खट्टर सरकार का आखिरी बजट साबित होगा। इस अवसर पर आयोजनकर्ता कुलदीप गुर्जर सोहना, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष कौशिक एडवोकेट, डॉक्टर अजय चौधरी, राकेश तंवर पृथला, बलजीत कौशिक, राव कमलबीर, राजेश अंबरसर, अनीता ढुल, राहुल गुर्जर, रजिया बानो, राहुल राव, इब्राहिम इंजीनियर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×