For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस सरकार आने पर फिर देंगे पदक विजेताओं को उच्च पदों पर नियुक्ति ः हुड्डा

07:08 AM Jul 30, 2024 IST
कांग्रेस सरकार आने पर फिर देंगे पदक विजेताओं को उच्च पदों पर नियुक्ति ः हुड्डा
Advertisement

रोहतक, 29 जुलाई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ, पद पाओ नीति को लागू किया जाएगा। खिलाड़ियों को नौकरियों में फिर से तीन प्रतिशत कोटा भी दिया जाएगा, साथ ही खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पहले की तरह गांवों में स्टेडियम बनवाकर उनमें तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। शुरुआत से ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्कूली स्तर पर बच्चों को डाइट, भत्ते, कोचिंग और तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।
पूर्व सीएम हुड्डा सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा ने शूटर मनु भाकर को पैरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनु इस बार मेडल को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थीं और कहकर गई थीं कि दादाजी अबकी बार पदक जरूर लाऊंगी। हुड्डा ने मनु भाकर और तमाम खिलाड़ियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्मान और इनाम देने में सरकार को किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार ने कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बंद करके खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति के अधिकार से वंचित कर दिया। कांग्रेस कार्यकाल में डीएसपी बने खिलाड़ियों को आज तक सरकार ने पदोन्नति तक नहीं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement