50 किसानों को करवाया गेहूं का बीज मुफ्त वितरित
करनाल, 24 अक्तूबर (हप्र)
अंबेडकर समाज कल्याण सभा करनाल के सहयोग से भारतीय गेहूं व जौ अनुसंधान संस्थान द्वारा एससीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत करनाल जिला के अनुसूचित जाति के गांव चौपड़ी, कुड़क व डबकौली के 50 किसानों को 40 किलो प्रति किसान के लिए गेहूं का बीज मुफ्त अनुदान योजना के तहत वितरित किया गया। केंद्र सरकार की आईसीएआर की ऐसी बहुत योजनाएं हैं, जिसका अनुसूचित जाति के किसान एससी कम्पोनेंट योजना के अधीन लाभ उठा सकते हैं। सभा के प्रधान डाॅ. अमर सिंह पातलान ने कहा कि कार्यक्रम की प्रभारी डाॅ. मामुर्था एचएम वरिष्ठ वैज्ञानिक, डाॅ. रिंकी वरिष्ठ वैज्ञानिक व डाॅ. सत्यवीर सिंह बाजवा द्वारा सभी लाभार्थियों को गेहूं का बीज वितरित किया गया। इस मौके पर 50 किसानों को एक लाख रुपये अनुदान राशि का बीज वितरित किया गया। इस अवसर पर अमर सिंह रंगा, बलबीर सिंह मुंडे व जय सिंह पातलान आदि मौजूद रहे।