होडल अनाज मंडी गेहूं का नहीं हो रहा उठान, किसान और आढ़ती परेशान
होडल, 8 अप्रैल (निस)
अनाज मंडी होडल में सरकारी एजेंसियों के द्वारा खरीदे गए गेहूं का उठान नहीं हो पाने के कारण मंड़ी में लगे गेहूं के ढेर के कारण किसानों व आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्ल्ेखनीय है कि होडल अनाज मंड़ी में सरकारी एजेंसियों- हैफेड व वेयर हाउस द्वारा 8 अप्रैल तक दो लाख 24 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई गेहूं की ख्ररीद के बाद होडल अनाज मंड़ी से इस गेहूं का उठान नहीं हो पाया है। मंडी में खुले आसमान के नीचे यह गेहूं पड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण उठान के लिए किसी ट्रांसपोर्टर का तय नहीं होना बताया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ठेकेदार से सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं का उठान कार्य करवाया जाता है, लेकिन किसी भी ठेकेदार को तय नहीं करने के कारण ही मंडी गेहूं के ढेर लगे हैं।
मार्केट कमेटी होडल के सचिव वीरेन्द्र का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा गेहूं उठान के लिए ट्रांसपोर्टर को ठेका छोड़ दिया गया है व अब मंडी से गेहूं का जल्द ही उठान करवा दिया जाएगा, ताकि किसानों व आढ़तियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।