For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडियों में भीगा गेहूं, ओलावृष्टि से खरबूजे की फसल को नुकसान

09:36 AM May 03, 2025 IST
मंडियों में भीगा गेहूं  ओलावृष्टि से खरबूजे की फसल को नुकसान
कैथल मंडी में पानी से भीगे गेहूं के बैग निकालते मजदूर। -हप्र
Advertisement

कैथल/सीवन/बड़ागुढ़ा, 2 मई (हप्र/निस)
कैथल में बीती हुई बारिश से जिले की मंडियों में खुले में रखा गेहूं भीग गया। इससे आढ़ती और किसान परेशान हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक कैथल जिले की तीनों मंडियों में लगभग 9 लाख कट्टे गेहूं के पड़े हैं। एक लाख कट्टे खुले आसमान में पड़े हैं। उठान न होने से गेहूं की बोरियां भीगीं। आढ़तियों का कहना है कि उठान बहुत ज्यादा धीमा है, जिसका हर्जाना हमें भुगतना पड़ेगा। अगर खरीद एजेंसियां समय से उठान करवा लें तो यह नुकसान न होता। मंडी के दुकानदारों की सरकार से अपील है कि गेहूं खरीद एजेंसियों पर सख्ती करें और गेहूं का उठान जल्द करवाए।
वहीं सीवन में बृहस्पतिवार रात हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि ने क्षेत्र के खरबूजा उत्पादकों की उम्मीदों को झटका दिया है। कई एकड़ में लगी बेल वाली फसलें या तो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं या भारी क्षति की स्थिति में हैं। खेतों में पसरा सन्नाटा और टूटे बेलों की तस्वीरें किसानों के दर्द को बयां कर रही हैं। किसानों ने बताया कि बारिश तो सामान्य थी, लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि ने हालात बिगाड़ दिए। नवदीप सिंह, राजेश रहेजा, जरनैल सिंह, सतीश सैनी, हरपाल सैनी, सुरेंद्र सरदाना, अंतरजीत और कुलदीप सिंह ने कहा कि खरबूजे की बेलों में फूल आना शुरू हो गया था, लेकिन ओलों की मार से बेलें टूट गईं। इसके अलावा बड़ागुढ़ामें बृहस्पतिवार की रात हुई मूसलाधार बरसात से मडियों में बरसाती पानी भर गया और कई मंडियों में तो खुले पड़ी गेहूं की बोरियां भीग गईं। किसान जगसीर सिंह प्रीतम सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि क्षेत्र में रात 11 बजे से तेज आंधी के साथ हुई बरसात से मंडियों में पड़ी गेहूं की हजारों बोरियां भीग गईं। रोड़ी खरीद केंद्र के निचले क्षेत्र में पानी भर गया।

Advertisement

फतेहाबाद की मंडी में हजारों बोरियां भीगीं, बरवाला में घर पर गिरी बिजली


फतेहाबाद की अनाज मंडी में बारिश से भीगी गेहूं की बोरियां। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र) : भीषण गर्मी के बीच अलसुबह मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज आंधी के बाद हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। सुबह 3 बजे से करीब 2 घंटे तक रिमझिम बारिश चलती रही। बारिश के बाद से अधिकतम तापमान में गिरावट आई। इससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है। माजरा रोड पर बारिश के पानी में सीवरलाइन की लीकेज से बने गड्‌ढे में आर्यन स्कूल की बस फंस गई। बस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाल कर स्कूल की ओर भेजा जा सका। वहीं, मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी गेहूं व गेहूं की भरी हुई हजारों बोरियां भीग गईं। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने व्यापारियों को गेहूं की भीगी बोरियों को स्टैग में लगाने के लिए कहा है। आंधी व बारिश के बाद फतेहाबाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिस कारण शहर व गांवों में पेयजल सप्लाई भी बाधित हो गई।

बरवाला (हिसार) (निस) : शहर के वार्ड 9 स्थित एक मकान में शुक्रवार अल सुबह आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान मालिक पंकज कथूरिया ने बताया कि अल सुबह साढ़े 3 बजे आसमानी बिजली गिरने से एकदम ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से बिजली की सारी वायरिंग जल गई और आग लग गई। घटना के समय सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। अचानक धमाका होने से सभी बाहर आए। बिजली गिरने से एक और जहां मकान की छत पर पानी की टंकी के पास लेंटर में गहरा गड्ढा हो गया तो वहीं सारे मकान की दीवारों में भी दरारें आ गईं। साथ ही बिजली फिटिंग व बिजली के उपकरण भी जल गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement