मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गेहूं की फसल को फायदा, सब्जियों को नुकसान, ठिठुरन बढ़ी

07:52 AM Dec 29, 2024 IST
राजौंद में शनिवार को ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते लोग। -हप्र

कैथल, 28 दिसंबर (हप्र)
पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने से लोग घरों में ही दुबके रहे। इस बूंदाबांदी से जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। उधर, दुकानदारों ने बताया कि बरसात के कारण बाजारों में चहल-पहल खत्म हो गई है।
शनिवार को पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिससे वे खाली बैठकर ही घर लौटने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि इस बेमौसमी बरसात ने उनके काम-धंधे को भी चौपट करके रख दिया है। लोगों को सर्दी से ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा। उधर यह बरसात व ठंड का मौसम किसानों की गेहूं की फसल के लिए लाभदायक बताया जा रहा है। किसान ऐसे मौसम में फसलों में पानी न लगाएं। फसलों को उनकी पैदावार के अनुरूप पर्याप्त नमी मिलेगी। किसानों ने कहा कि अगर ओलावृष्टि हुई तो सब्जियों व अन्य फसलों में नुकसान भी होगा। अधिक ठंड गेहूं के लिए फायदेमंद है।

Advertisement

Advertisement