मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद, जुलाना की अनाज मंडियों में आया गेहूं, नहीं पहुंचे खरीदार

06:00 AM Apr 06, 2025 IST
जुलाना की नई अनाज मंडी में शनिवार को पहुंचा गेहूं। -हप्र

दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 5 अप्रैल
प्रदेश सरकार के 1 अप्रैल से मंडियों में गेहूं खरीद के दावों की हवा निकलती दिखाई दे रही है। शनिवार को जींद व जुलाना की मंडियों में किसान गेहूं लेकर तो पहुंचे, लेकिन खरीदने के लिए कोई खरीद एजेंसी नहीं पहुंची। जुलाना की मंडी में अब तक 400 क्विंटल गेहूं की फसल पहुंची है। किसान अपनी फसल की बिक्री का इंतजार कर रहे हैं।
जुलाना की मंडी में 3 एजेंसियों को खरीद की जिम्मेदारी दी गई थी। जिनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और वेयर हाउस शामिल थीं। लेकिन अब फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को छोड़ कर केवल 2 एजेंसियां ही खरीद करेंगी। सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंगलवार और शनिवार को हरियाणा वेयर हाउस खरीद करेंगी। जुलाना की मंडी में कपास और हजारों क्विंटल धान की फसल भी ब्रिकी के लिए आ रही है। अब गेहूं और सरसों की फसल की आवक शुरू हो गई है। जुलाना मंडी में धान के उठान को लेकर मार्केट कमेटी की ओर से आढ़तियों को नोटिस दिए गए हैं कि रविवार को शाम को 5 बजे तक धान की फसल का उठान करें, नहीं तो आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।

Advertisement

जींद में नमी का बहाना बना नहीं की खरीद

जींद की नई अनाज मंडी में शनिवार को बीबीपुर गांव निवासी किसान सुधीर आढ़ती की दुकान पर लगभग 70 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा। मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने फोन पर इसकी सूचना संबंधित खरीद एजेंसी हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन के कर्मचारी को, लेकिन एजेंसी के कर्मचारी ने बाहर होने का हवाले देेते हुए आने में असमर्थता जताई। इसके बाद मार्केट कमेटी कर्मचारी कमेटी का नमी मापक यंत्र व नैफेड के अस्थाई कर्मचारी के साथ उक्त गेहूं के ढेर पर पहुंचे। नैफेड के इस अस्थाई कर्मी ने गेहूं के इस ढेर की नमी की जांच की तो इसमें सरकारी खरीद मापदंड अनुसार 12 प्रतिशत नमी पायी गई। दूसरी बार जांच करने पर इसमें सरकारी मानदंडों से ज्यादा 15 प्रतिशत नमी पायी गई।

Advertisement

 

जुलाना की मंडी में किसानों की गेहूं की खरीद को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद है सोमवार से खरीद का काम शुरू हो जाएगा। आढ़तियों को धान की फसल का उठान करने के लिए नोटिस दिए गए हैं।
-कोमिला, सचिव मार्केट कमेटी, जुलाना।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news