For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जुलाना मंडी में गेहूं की आवक तेज, उठान धीमा

09:51 AM Apr 26, 2024 IST
जुलाना मंडी में गेहूं की आवक तेज  उठान धीमा
जुलाना में बृहस्पतिवार को नयी अनाज मंडी में लगे गेहूं के ढेर। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 25 अप्रैल (हप्र)
एनएच 352 पर स्थित जुलाना की नयी अनाज मंडी में गेहूं की आवक ने तेजी पकड़ ली है। इस कारण मंडी के चारों तरफ गेहूं के ढेर लगे हैं। उठान की गति कम होने से मंड में हर तरफ गेहूं के बैग का स्टॉक दिखाई देने लगा है। उठान का कार्य धीमा होने के कारण आढ़तियों और किसानों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
बृहस्पतिवार को आढ़तियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आढ़ती एसोशिएशन के प्रधान कैलाश सिंगला ने की। उन्होंने कहा कि मंडी में अब तक लगभग 18 लाख बैग की आवक हो चुकी है और 11 लाख के करीब खरीद हो चुकी है। लेकिन मंडी से केवल 4 लाख बैग का ही उठान हो पाया है। मंडी से उठान धीमा होने के कारण किसान के खातों में गेहूं की फसल पैसा नहीं आ रहा है। जबकि खरीद के बाद 72 घंटे में किसान के खाते में फसल की राशि खाते में आनी चाहिए। आढ़तियों ने मंडी में उठान कार्य में तेजी लाने की मांग उपायुक्त से की है।
वहीं, जुलाना मार्केट कमेटी के सचिव रामजीलाल ने कहा कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द उठान का कार्य पूरा करें ताकि किसान के खाते में गेहूं की राशि समय पर डाली जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×