मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू

07:49 AM Apr 06, 2025 IST

सफीदों, 5 अप्रैल (निस)
सफीदों की नई अनाज मंडी में अब तक डेढ़ हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हो चुकी है लेकिन आज तक किसी भी सरकारी एजेंसी ने खरीद शुरू नहीं की थी। इस मंडी में खरीद एजेंसियों ने अभी तक कच्चे आढ़तियों को बारदाना भी सप्लाई नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक अनाज मंडी से सरकारी खरीद के गेहूं के उठान व गोदाम तक ढुलाई का काम भी अलॉट नहीं किया गया है। हाल ही में इसके लिए निविदाएं मांगी गई थी जो रेट ज्यादा होने के कारण व एक एजेंसी के ब्लैक लिस्ट होने की सूचना पर रद्द कर दी गई थी। खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों के अनुसार अब तक अनाज मंडी में पहुंची गेहूं कंबाइन हार्वेस्टर की कटी हुई है जिसमें ज्यादा नमी होने के कारण इसकी खरीद नहीं की जा सकी है। गेहूं को किसानों ने अनाज मंडी के फड़ पर फैला दिया है ताकि यह सूख जाए और इसकी खरीद हो सके।
मंडी के कच्चा आढ़तियों का कहना है कि खरीद शुरू होने पर यदि बारदाना कच्चा आढ़तियों के पास उपलब्ध नहीं होगा तो भी काम रुका रहेगा। इनका कहना था कि सभी दुकानों पर खरीद एजेंसी को बारदाना तत्काल प्रभाव से सप्लाई कर दिया जाना चाहिए ताकि गेहूं की खरीद के बाद उसे बोरियों में भरने की प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू हो सके। दिक्कत यह है कि अगर मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो जाए तो बारदाने के बिना उसकी भराई कैसे होगी और कैसे उसका मंडी से उठान होकर किसानों के खाते में उसकी पेमेंट जाएगी।

Advertisement

खरीद की तैयारी पूरी : सचिव

मार्केट कमेटी के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि सफ़ीदों की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां तीन सरकारी एजेंसियों, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड सरकार के लिए गेहूं खरीदेगी। दीक्षित ने बताया कि वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन को मंगलवार व बृहस्पतिवार के दिन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सोमवार व बुधवार के दिन तथा हैफेड एजेंसी को शुक्रवार व शनिवार के दिन यहां गेहूं की सरकारी खरीद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement
Advertisement