अदाकारा यास्मीन ने क्या कहा मायानगरी के प्रलोभन के बारे में...
चंडीगढ़, 2 फरवरी (ट्रिन्यू)
अदाकारा और मॉडल यास्मीन ने मायानगरी यानी फिल्म जगत में दिए जाने वाले प्रलोभन के बारे में क्या कहा? पेज थ्री पार्टियों के बारे में भी उन्होंने राय जाहिर की, साथ ही बताया कि कैसे एक मिडल क्लास फैमिली की लड़की पॉलीवुड से होते हुए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। कई सीरियल्स, वेब सीरीज और थियेटर कर चुकीं यास्मीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों चुनौतियों के बावजूद उन्हें थियेटर पसंद है। यास्मीन ने यह भी बताया कि कैसे रील लाइफ में दिए गए नामों से कलाकार का जुड़ाव हो जाता है और क्यों कभी-कभी किसी रोल के लिए घरवालों से रायशुमारी करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ के बारे में अन्य शहरों की क्या राय है।
इन सब बातों का खुलासा किया मॉडल और एक्ट्रेस यास्मीन ने अपनी बातचीत में दैनिक ट्रिब्यून के उप समाचार संपादक केवल तिवारी के साथ ...
https://www.youtube.com/@dainiktribunec
पूरा इंटरव्यू देखें
‘फिटनेस मंत्र’ के तहत पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां दिए गए ‘क्यूआर कोड’ को स्कैन करें या लिंक (www.youtube.com/@dainiktribunechd) अपने ब्राउजर में डालकर ओपन करें। आप दैनिक ट्रिब्यून के ‘एक्स’ हैंडल @DainikTribune एवं
फेसबुक पेज www.facebook.com/dainiktribunechd पर जाकर भी इस विशेष इंटरव्यू को सुन सकते हैं।