एस अग्निहोत्री/हप्रमनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 मार्चजिस दिन घर में जन्मदिन की खुशियां मनाई जानी थीं, उसी दिन मातम पसर गया। मंगलवार को अंकित असवाल का 26वां जन्मदिन था, लेकिन परिवार को उसकी चिता जलानी पड़ी। सोमवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर-4/9 के सिंगल रोड पर सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पोर्श चालक ने रॉन्ग साइड से आकर उसकी एक्टिवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अंकित के शरीर के दो टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद भी पोर्श चालक नहीं रुका और उसने एक्टिवा सवार दो युवतियों को भी टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद कार साइकिल ट्रैक पर लगे स्ट्रीट पोल और साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे उसका बंपर मुड़ गया और गाड़ी वहीं रुक गई।नशे की जांच के लिए भेजे गए सैंपलहादसे का आरोपी संजीव भभोता (43), पंचकूला का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद आरोपी गाड़ी से बाहर नहीं निकल रहा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे खींचकर बाहर निकाला और थाने ले गई। आरोपी के नशे में होने की आशंका के चलते उसके ब्लड और यूरीन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोपमंगलवार सुबह जब अंकित के परिजनों को पता चला कि आरोपी को जमानत मिल गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जीएमसीएच-16 के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और इस घटना को हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया। अंकित के पिता देवेंद्र असवाल और भाई अरुण असवाल ने कहा कि जब तक आरोपी को सख्त सजा नहीं मिलती, वे चैन से नहीं बैठेंगे।दिल दहला देने वाला मंजरप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क पर अंकित की जींस के टुकड़े बिखरे पड़े थे। उसका एक जूता कार के नीचे और दूसरा एक्टिवा के पास पड़ा था। उसका सिर गाड़ी के शीशे से टकराया था, जिससे टूटे हुए शीशे में उसके बाल फंसे मिले। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई और परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार न हो।