मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पश्चिमी हवाओं ने रोका हिमाचल में  प्री-माॅनसून का रास्ता

07:25 AM Jun 17, 2024 IST
Advertisement

शिमला, 16 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में पश्चिम से आने वाली हवाओं ने प्री-माॅनसून के रास्ते काे राेक दिया है। फलस्वरूप पहले जहां प्रदेश में 15 जून काे प्री-माॅनसून दस्तक दे रहा था वहीं इन हवाओं के चलते प्री मॉनसून पीछे हट गया है और अब 19 जून काे इसके हिमाचल पहुंचने की संभावना है। प्री-माॅनसून काे लेकर बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं काे पश्चिमी हवाओं ने कमजाेर कर दिया है।
माैसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाॅल के अनुसार राहत की बात यह है कि अब माैसम काे लेकर स्थिति में सुधार आ रहा है और अगले दाे-तीन दिन के अंदर प्री-माॅनसून की बाैछारें प्रदेश काे भिगोना आरंभ कर देंगी। विभाग के अनुसार पश्चिम से आने वाली हवाएं इतनी प्रभावशाली हैं कि लू काे लेकर जारी येलाे अलर्ट अब ऑरेंज अलर्ट में बदल गया है। माैसम विभाग ने साेमवार काे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और सिरमाैर में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और साेलन में येलाे अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार काे ऑरेंज अलर्ट का प्रभाव कम रहेगा और लोगों को कम तपिश का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement