निर्ममता की हद पार कर चुकी प. बंगाल सरकार : रोहन गुप्ता
रोहतक, 16 अगस्त (निस)
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पताल के अंदर ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिदंगी व हत्या मामले को लेकर कहा कि ममता सरकार निर्ममता की सभी हदें पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बेटी के साथ हुई दरिंदगी पर इंडी गठबंधन की चुप्पी भी शर्मनाक है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता रोहतक में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रही दरिदंगी भरी घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए ममता बनर्जी को तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
रोहन गुप्ता ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा मामला सीबीआई को देने से स्पष्ट हो जाता है कि ममता के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी इंडी गठबंधन की सरकार है वहां की जनता ने जंगल राज देखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने भी हुड्डा के राज में दस साल तक जंगलराज देखा है और उसकी झलक पश्चिम बंगाल में देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी शासन व्यवस्था संभालने में नाकाम हो रही है। महिला होते हुए भी प. बंगाल की महिलाओं की पीड़ा उन्हें दिखाई नहीं देती। गुप्ता ने कहा कि सरकार तथ्यों को छिपाने और आरोपियों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी आदि भी उपस्थित रहे।