राम नाम में जन-जन का कल्याण : सीकरी
गुरुग्राम, 30 अगस्त ( हप्र)
समाजसेवी बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत मालिबू टाउन के बगीचे में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। यह आयोजन सनातन धर्म सभा ट्रस्ट मालिबू टाउन की ओर से संत कुमार नागपाल, प्रेम, कंवर भान अरोड़ा, अश्विनी टंडन, महेंद्र नरेश, सतबीर मलिक, केवल किशोर ग्रोवर, जगदीश कुकरेजा, अनीश कोहली, बीएल सैनी, सुनील खंडेलवाल, अशोक सूरी, अंजू तंवर, पूनम सोनी व अन्य की उपस्थिति में हुआ। इस मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप यादव मौजूद रहे।
गजेंद्र गोस्वामी ने व्यास गद्दी से श्री हनुमान चालीसा पाठ का संगीतमय तरीके से शुभारंभ 6:30 बजे किया। इस मौके 200 साधक उपस्थित रहे और सभी ने 21-21 बार पाठ किया। अब तक इस मुहिम के अंतर्गत 45 स्थानों पर पाठ हो चुका है। इस प्रकार श्री हनुमान चालीसा के पाठ की 292,264 हो गई है व साधकों की सख्या 18307 हो गई है। बोधराज सीकरी ने बताया कि उन्होंने अभी हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान एक बात देखी की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का नाम हनुमान चालीसा में हनुमान जी
के नाम से अधिक बार तुलसी दास जी द्वारा लिखा गया है। जिससे सिद्ध होता है कि संत तुलसीदास जी कितने सजग थे। संस्कार के अतिरिक्त चरित्र पर भी बोधराज सीकरी ने कहा कि किस प्रकार वनवास में मां सीता ने लक्ष्मण के ऊपर आरोप लगाने की कोशिश की।