मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर सीनियर डॉक्टरों से मिली वेलफेयर मंच की टीम

07:26 AM Dec 02, 2024 IST
नरवाना में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से मुलाकात के दौरान मंच के सदस्य। -निस

नरवाना, 1 दिसंबर (निस)
नरवाना के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी प्रमुख समस्याओं को लेकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पास आज वेलफेयर मंच की टीम पहुंची।
मंच के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह के नेतृत्व में मंच की टीम सरकारी अस्पताल नरवाना में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की समस्याओं को लेकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से मिली। मंच के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि नरवाना के सरकारी अस्पताल में 42 डॉक्टर स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मौके पर सिर्फ पांच ही डॉक्टर सेवायें दे रहे हैं।
अस्पताल में कोई आर्थो का डॉक्टर नहीं है, कोई सर्जन नहीं है, कोई एमडी डॉक्टर नहीं है, डिलीवरी के लिए स्टाफ पूरा नहीं है। उन्होंने जानकारी दी सरकारी अस्पताल में दो वेंटीलेटर है, लेकिन चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं है। नरवाना वेलफेयर मंच सरकार से मांग करता है कि नरवाना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति करे।

Advertisement

Advertisement