स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर सीनियर डॉक्टरों से मिली वेलफेयर मंच की टीम
नरवाना, 1 दिसंबर (निस)
नरवाना के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी प्रमुख समस्याओं को लेकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पास आज वेलफेयर मंच की टीम पहुंची।
मंच के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह के नेतृत्व में मंच की टीम सरकारी अस्पताल नरवाना में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की समस्याओं को लेकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से मिली। मंच के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि नरवाना के सरकारी अस्पताल में 42 डॉक्टर स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मौके पर सिर्फ पांच ही डॉक्टर सेवायें दे रहे हैं।
अस्पताल में कोई आर्थो का डॉक्टर नहीं है, कोई सर्जन नहीं है, कोई एमडी डॉक्टर नहीं है, डिलीवरी के लिए स्टाफ पूरा नहीं है। उन्होंने जानकारी दी सरकारी अस्पताल में दो वेंटीलेटर है, लेकिन चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं है। नरवाना वेलफेयर मंच सरकार से मांग करता है कि नरवाना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति करे।