नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन संकल्पों के फलक पर हो सपनों का वंदन
खूब बनेंगी सड़कें, गुणवत्तापूर्ण होंगे राजमार्ग
देश में पिछले 10 वर्षों में रिकॉर्ड 56,700 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करने के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 2025 में गुणवत्ता पर ध्यान देगा। राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2013-14 में 0.91 लाख किलोमीटर से बढ़कर 1.46 लाख किलोमीटर हो गई है। नवनियुक्त राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा, दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) और अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे जैसे कुछ राजमार्गों की गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाने जा रहा है। एक बयान में कहा गया, ‘वर्ष 2025 में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र और वृद्धि के लिए तैयार है। यह प्रगतिशील नीतियों, बढ़े हुए निवेश तथा टिकाऊ बुनियादी ढांचे के लिए एकीकृत प्रयास से प्रेरित है।’
महाराजा चार्ल्स की नववर्ष सम्मान सूची में भारतीय मूल के 30 लोग
सामुदायिक नेताओं, प्रचारकों, शिक्षाविदों और चिकित्सकों समेत 30 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स की 2025 नववर्ष सम्मान सूची में शामिल किया गया है। ब्रिटेन के महाराजा के नाम पर कैबिनेट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली इस सूची के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सतवंत कौर देओल को ‘कमांडर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (सीबीई) से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा ‘प्रतिस्पर्धा कानून’ के क्षेत्र में सेवाओं के लिए चार्ल्स प्रीतम सिंह धनोवा तथा स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान और नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सर्जन प्रोफेसर स्नेह खेमका समेत 30 भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा।
अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग : इसरो की नजर एक और तकनीकी लक्ष्य पर
भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी- अंतरिक्ष ‘डॉकिंग’ का प्रदर्शन करने वाले इसरो के दो अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक एक दूसरे से अलग हो गए और उन्हें वांछित कक्षा में स्थापित कर दिया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की नजर अब एक और तकनीकी उपलब्धि पर है। इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट ने 15 मिनट से अधिक की उड़ान के बाद उपग्रहों को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित कर दिया है। सोमनाथ ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि डॉकिंग प्रक्रिया में एक और सप्ताह का समय लग सकता है और यह बहुत कम समय में...करीब सात जनवरी को होने जा रहा है।’
सोना छू सकता है रिकॉर्ड 90 हजार रुपये का स्तर
सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नये साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। मौद्रिक नीति में नरम रुख तथा केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी इसके भाव बढ़ेंगे। वर्तमान में सोने का भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है।
बॉलीवुड की कई फिल्मों पर नजर
नये साल में बॉलीवुड की कई फिल्मों पर नजर रहेगी। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ मार्च में ईद के मौके पर आने वाली है। साल 2025 में कंगना रणौत की ‘इमरजेंसी’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, शाहिद कपूर की ‘देवा’ और विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ भी रिलीज होंगी। वर्ष 2025 में ही ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘रेड 2’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वॉर 2’, ‘बागी 4’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘अल्फा’ और आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज होंगी। इनपुट : एजेंसियां