आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष रेखा भसीन का किया स्वागत
गुरुग्राम, 1 अगस्त (हप्र)
रेखा भसीन को आम आदमी पार्टी की गुरुग्राम की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेखा भसीन के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को गुरुग्राम में मजबूती मिलेगी।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय पर ही आगामी 7 अगस्त को हूडा मैदान सेक्टर 5 में आयोजित होने वाले भव्य तीज महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में एक बैठक आयोजित की, जिसमें अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि इस बार का तीज महोत्सव ऐतिहासिक होने के साथ-साथ स्मरणीय भी रहेगा। उन्होंने तीज महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंगलवार 6 अगस्त को शीतला माता रोड़ कार्यालय पर आयोजित होने वाले मेहंदी कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता के साथ-साथ इंदु जैन, अनुराधा शर्मा, रेखा भसीन, अंजलि राही, पूजा, बाला, विभूति गुप्ता, दया गुप्ता, रेनू गुप्ता, हेमा अग्रवाल, हेमा शर्मा, क्षमा गर्ग, स्वाति गुप्ता, मेघा गुप्ता आदि मौजूद थे।