For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गोल्ड मेडल जीतकर लाये विद्यार्थियों का स्वागत

06:47 AM Aug 06, 2024 IST
गोल्ड मेडल जीतकर लाये विद्यार्थियों का स्वागत
Advertisement

नारनौंद (निस) : खेल विभाग द्वारा खेल महाकुम्भ टेबल टेनिस का आयोजन एक अगस्त से चार अगस्त तक अम्बाला में किया गया, जिसमें हरियाणा के सभी जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें हिसार जिले की टीम में एसबीएस स्कूल माढ़ा की पांच खिलाड़ी प्रिंसी, खुशी, परी, अंशु, शिक्षा का चयन हुआ था। डबल व सिंगल में प्रिंसी व शिक्षा का चयन हुआ था। प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतने पर सभी खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस इवेंट में हिसार की टीम ने सेमीफाइनल में फरीदाबाद व फाइनल में गुरुग्राम की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। डबल में प्रिंसी व शिक्षा ने सेमीफाइनल गुरुग्राम की संजना व श्रेया को तथा फाइनल में रेवाड़ी की काव्या व प्रियंका को हराकर गोल्ड हासिल किया। सिंगल में प्रिंसी ने चेतन्या को हराया गोल्ड हासिल किया। इसमें हिसार जिले ने कुल 36 अंकों के साथ पूरे हरियाणा में ओवर आल चैंपियन रहा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने बताया कि स्कूल में खिलाड़ियों के लिए खेल नर्सरी चलाई जा रही है। जो खिलाड़ी मेडल लेकर आते है, उनको स्काॅलरशिप भी दी जाती है। प्रिंसिपल सरोज चहल ने सभी खिलाड़ियों व इनके कोच सन्दीप, रवि कोच, रमेश कोच को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×