मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियन कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पूजा का स्वागत

08:49 AM Jul 17, 2023 IST
भिवानी के गांव मंढाणा में खुली जीप में महिला खिलाड़ी का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

जिला के गांव मंढ़ाणा की बेटी पूजा ने हाल ही में आयोजित हुई, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप अंडर-15 के 36 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप ओमान देश के जोर्डन में आयोजित की गई थी। जिसमें पूजा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है तथा देश का ही नहीं बल्कि अपने गांव मंढ़ाणा, जिला भिवानी का नाम रोशन करते हुए अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनी है। गोल्डन गर्ल पूजा के गांव पहुंचने पर खेलप्रेमियों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और गांव में विजय जुलूस निकालकर पूजा को आशीर्वाद दिया। इस जीत का श्रेय खिलाड़ी पूजा ने माता पिता, कोच, खेलप्रेमियों व सभी देशवासियों को दिया है। उसका आगे का लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है। सरपंच संजय गांधी, कुश्ती कोच सुमेर, प्रवीण पहलवान ने कहा कि विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करके पूजा इस मुकाम पर पहुंची है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
एशियनकुश्तीगोल्डजीतनेस्वागत