मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कृष्ण-बलराम रथयात्रा का स्वागत

11:11 AM May 27, 2024 IST

पानीपत, 26 मई (वाप्र)
इस्काॅन कुरुक्षेत्र एव इस्काॅन प्रचार समिति पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक नगरी पानीपत में श्रीमद भागवत कथा एवं भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दोपहर के सत्र में एक सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन राजेश गोयल के निवास स्थान पर किया गया। हरि नाम का संकीर्तन किया गया।
सायं लगभग 5 बजे भगवान श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद को सुंदर व भव्य रूप से सुज्जित रथ पर विराजित किया गया। मुख्य अतिथि करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, राज्यमंत्री महीपाल ढांडा, वरिष्ठ अतिथि विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर एवं पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, चेयरमैन राम निवास गुप्ता, सरपरस्त अविनाश पालीवाल, रथयात्रा डायरेक्टर सियाराम गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति व पार्षद विजय जैन, रोहिता रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, वरिष्ठ जजपा नेता सुरेश मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति विशाल गोयल, आशीष अग्रवाल व सतीश बुधिराजा, जगदीश जैन, सतीश गोयल, इस्काॅन प्रचार समिति पानीपत के प्रधान श्री सुन्दर लाल चुघ, सह अध्यक्ष अशोक गोयल, आशु गुप्ता, देवेंद्र महाजन, इंद्रजीत कथूरिया, पंकज मेंहदीरत्ता, अरविंद सिंघल, राज कुमार माटा व जय कुमार गोयल इत्यादि ने भगवान श्री कृष्ण व बलराम के साथ इस्कॉन संस्थापक आचार्य परम भक्त प्रभुपाद की आरती की।
रथयात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र आकाशमार्ग द्वारा छप्पन भोग की सेवा थी, जो कि नीरज गोयल गांधी मंडी वाले, प्रतीक गर्ग व पंकज मेंहदीरत्ता, द्वारा की गई।
इस्काॅन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने बताया कि ब्रह्माण्ड पुराण में कहा गया है ‘जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी के रथ के रस्सों को अपने हाथो से खींचता है, उसके जन्म जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं तथा इस जीवन की समाप्ति पर उसे भगवद् धाम की प्राप्ति होती है।

Advertisement

Advertisement