‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से लौटी खुशी का स्वागत
नारनौल (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौलेड़ा में आज प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर लौटी छात्रा खुशी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खुशी को विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। सरपंच देवेंद्र कुमार ने पूरी पंचायत के साथ 5100 रुपये नगद तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है कि इतना अच्छा काम विद्यालय परिवार कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के श्रेष्ठतम कार्यों से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्राचार्य को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। खुशी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुभव बहुत ही श्रेष्ठ रहे। उन्हें 26 जनवरी की राष्ट्रीय परेड को देखने का अवसर मिला। विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। विद्यालय के विद्यार्थी जब इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटते हैं, तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर राकेश कुमार, राजपाल सिंह यादव, उमेद सिंह, जीतू पंच, जसवंत यादव, सत्यवीर सिंह, भूतपूर्व सरपंच सुनील कुमार, दीपक कुमार, विक्रम सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।