मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत

07:15 AM May 04, 2025 IST
कैथल में पत्रकारों को जानकारी देते ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति। -हप्र

कैथल (हप्र) :

Advertisement

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जातिगत जनगणना के फैसले के लिए धन्यवाद किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में आज देश सुरक्षित है और निरंतर प्रगति के नये आयाम छू रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने का निर्णय लिया जाना, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इस निर्णय से देश के सभी वर्गों में खुशी है। खास तौर पर उन वर्गों में जो शोषित और वंचित रहे, अब जाति जनगणना से सटीक आंकड़ों के माध्यम से पिछड़े वर्ग, अति पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, जन जाति के वर्गों के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण के नये मार्ग खुलेंगे। मौके पर जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा शमशेर सैनी, सुरेंद्र जांगड़ा, सोनू सैनी सरपंच, जोगिंदर धीमान, श्याम लाल, कली राम व सुशील सैनी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement