For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘नहीं बनाया जा रहा महाराजा अरूट का स्वागत द्वार’

07:42 AM Apr 23, 2025 IST
‘नहीं बनाया जा रहा महाराजा अरूट का स्वागत द्वार’
Advertisement

उकलाना मंडी (निस) :

Advertisement

जातीय रंजिश के चलते हुए अरोड़ा वंश के आदि प्रवर्तक महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वार नगरपालिका के सचिव व चेयरमैन नहीं बनने दे रहे हैं। उक्त बयान मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल ने देते हुए बताया कि उन्होंने महाराजा अरूट जी के स्वागत द्वार के लिए एक प्रस्ताव 22 दिसंबर, 2022 को दिया जिसे हाउस की बैठक में पास कर दिया और बीएंड आर विभाग से एनओसी भी लेकर दे दी गई, लेकिन उस स्वागत द्वार को नहीं बनाया जा रहा है। पालिका सचिव से इस स्वागत द्वार के लगाने की बात कही तो सचिव ने कहा कि ऐसी शिकायत और मांग पत्र तो रोज आते रहते हैं। तुम्हारा स्वागत द्वार नहीं लगेगा। इसके बाद 27 फरवरी, 2025 को सीएम विंडो सीएमओएफएफ /एन/2025/019963 से इसे पूछे बिना दफ्तर दाखिल कर दिया गया। सचिव ने फिर आनन-फानन में स्वागत द्वार तो नहीं लगाया, खानापूर्ति करते हुए एक छोटा सा साइन बोर्ड लगा दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले और मांग-पत्र सौंपा, उन्होंने इस स्वागत द्वार को बनाने के आदेश दिए, लेकिन उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा दी गई। उन्होंने सचिव व चेयरमैन से स्वागत द्वार लगाने के लिए पूछा तो वे कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए। नागपाल ने कहा कि उकलाना नगरपालिका में सचिव और चेयरमैन मिलीभगत से ये स्वागत द्वार न लगाना जातीय रंजिश दर्शाता है। शम्मी नागपाल ने बताया कि अरोड़ा वंश के महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वार सचिव व चेयरमैन द्वारा न बनाने को लेकर पंजाबी समाज में रोष है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement