मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Welcome 2025: दुनियाभर में उत्सव, शिमला में बर्फबारी के बीच मना न्यू ईयर, गोल्डन टेंपल में अरदास के लिए पहुंचे श्रद्धालु

09:39 AM Jan 01, 2025 IST
बुधवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नए साल के मौके पर मत्था टेकने के लिए इंतजार करते श्रद्धालु। ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Welcome 2025: दुनियाभर में 2025 का स्वागत शानदार आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अद्भुत परंपराओं के साथ किया गया। दिल्ली के इंडिया गेट, हौज खास और कनॉट प्लेस जैसे लोकप्रिय स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने पहुंचे।

अमृतसर में गोल्डन टेम्पल पर हजारों श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत अरदास के साथ की। शिमला, धर्मशाला और मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने नए साल का स्वागत किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।"

Welcome 2025:  दुनियाभर में उत्सव

सिडनी हार्बर ब्रिज पर शानदार आतिशबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने नए साल का स्वागत किया। वहीं, न्यूजीलैंड में 2025 का जश्न सबसे पहले मनाया गया। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रीय शोक के चलते उत्सव सीमित रहे, जबकि जापान में पारंपरिक सफाई और पूजा का माहौल रहा।

Welcome 2025: रोम और रियो की खास तैयारी

रोम में पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में पवित्र वर्ष की शुरुआत की, जो लाखों तीर्थयात्रियों को आकर्षित करेगा। रियो डी जनेरियो के कोपाकबाना बीच पर 20 लाख लोग 12 मिनट की आतिशबाजी और मशहूर गायकों के कंसर्ट में शामिल हुए।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर ऐतिहासिक बॉल ड्रॉप और मशहूर कलाकारों के परफॉर्मेंस ने करोड़ों लोगों का ध्यान खींचा। लास वेगास और नैशविले में भी लाखों लोग जश्न का हिस्सा बने।

Advertisement