मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Wedding Bells : सीनियर वकील RS Cheema की बेटी के शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी, जोड़े को दीं शुभकामनाएं

09:03 PM Dec 20, 2024 IST

राजीव तनेजा
मोहाली, 20 दिसंबर

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मोहाली के प्रसिद्ध Forest Hills में आयोजित सीनियर वकील आरएस चीमा की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए। यह शादी समारोह अपने भव्य आयोजन और आकर्षक स्थल के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

राहुल गांधी ने समारोह में शिरकत करते हुए परिवार के साथ मिलकर खुशी का जश्न मनाया और दूल्हा-दुल्हन को अपनी शुभकामनाएं दीं। शादी के इस अवसर पर कई राजनीतिक, समाजिक और वकील वर्ग के सम्मानित लोग भी मौजूद थे। समारोह की सजावट और आयोजन की भव्यता ने इसे एक यादगार कार्यक्रम बना दिया।

राहुल गांधी ने समारोह में विशेष रूप से परिवार को बधाई दी और इस खास दिन पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में कुछ अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे यह समारोह और भी खास बन गया।

Advertisement
Tags :
Congress leader Rahul GandhiDainik Tribune newsForest HillsForest Hills MohaliHindi Newslatest newsMohali NewsSenior lawyer RS ​​CheemaWedding BellsWedding News