वेबसाइट तैयार, झज्जर बार हुई ऑनलाइन
झज्जर, 9 जनवरी (हप्र)
झज्जर बार एसोसिएशन अब ऑनलाइन हो गयी है। बार एसोसिएशन झज्जर की वेबसाइट दिसंबर माह में बनकर तैयार हो गई थी। अब इस माह से वेबसाइट को चालू कर दिया गया है। अभी भी वेबसाइट में कुछ कमी बची हुई है, जिसको करीब एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। यह वेबसाइट एक कंपनी से तैयार करवाई जा रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं व लोगों को बहुत अधिक सुविधा हाेगी। इस वेबसाइट में अब तक करीब पचास हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। बार एसोसिएशन झज्जर में करीबन 1225 अधिवक्ता है, जिसमें से अधिकतर अधिवक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर करवाया है। इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी अधिवक्ता की जानकारी आसानी से मिल सकती है। इस वेबसाइट को बार एसोसिएशन झज्जर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राव अजय सिंह ने अपने खुद के खर्चे पर तैयार करवाया है।
रजिस्ट्रेशन होगा निशुल्क
बार एसोसिएशन झज्जर से कोई भी अधिवक्ता इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसमें कोई भी अधिवक्ता स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार कोई फीस नहीं कटेगी। यहां पर जो अधिवक्ता तैयारी करने आते हैं, वह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मौजूदा समय में जो भी फीस कटती है, वह वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन ही काटी जा सकेगी।
''करीब एक वर्ष पहले बार एसोसिएशन झज्जर को ऑनलाइन लाने के बारे में विचार किया गया था। इसके बाद सभी की सहमति से वेबसाइट तैयारी की गई है। अभी इस वेबसाइट में कुछ कमी बची हुई है, जिसको करीब एक वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। इस वेबसाइट में बार एसोसिएशन झज्जर के किसी भी अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। ''
-राव अजय सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी