For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेबसाइट तैयार, झज्जर बार हुई ऑनलाइन

06:34 AM Jan 10, 2025 IST
वेबसाइट तैयार  झज्जर बार हुई ऑनलाइन
Advertisement

झज्जर, 9 जनवरी (हप्र)
झज्जर बार एसोसिएशन अब ऑनलाइन हो गयी है। बार एसोसिएशन झज्जर की वेबसाइट दिसंबर माह में बनकर तैयार हो गई थी। अब इस माह से वेबसाइट को चालू कर दिया गया है। अभी भी वेबसाइट में कुछ कमी बची हुई है, जिसको करीब एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। यह वेबसाइट एक कंपनी से तैयार करवाई जा रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं व लोगों को बहुत अधिक सुविधा हाेगी। इस वेबसाइट में अब तक करीब पचास हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। बार एसोसिएशन झज्जर में करीबन 1225 अधिवक्ता है, जिसमें से अधिकतर अधिवक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर करवाया है। इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी अधिवक्ता की जानकारी आसानी से मिल सकती है। इस वेबसाइट को बार एसोसिएशन झज्जर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राव अजय सिंह ने अपने खुद के खर्चे पर तैयार करवाया है।

Advertisement

रजिस्ट्रेशन होगा निशुल्क
बार एसोसिएशन झज्जर से कोई भी अधिवक्ता इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसमें कोई भी अधिवक्ता स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार कोई फीस नहीं कटेगी। यहां पर जो अधिवक्ता तैयारी करने आते हैं, वह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मौजूदा समय में जो भी फीस कटती है, वह वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन ही काटी जा सकेगी।

''करीब एक वर्ष पहले बार एसोसिएशन झज्जर को ऑनलाइन लाने के बारे में विचार किया गया था। इसके बाद सभी की सहमति से वेबसाइट तैयारी की गई है। अभी इस वेबसाइट में कुछ कमी बची हुई है, जिसको करीब एक वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। इस वेबसाइट में बार एसोसिएशन झज्जर के किसी भी अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। ''
-राव अजय सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी

Advertisement

Advertisement
Advertisement