वेब डिजाइन बेहतर कैरियर की माइन
अशोक जोशी
इंटरनेट ने आज लोगों की जिंदगी में अहम जगह बना ली है। आज छोटी-बड़ी हर जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट का ही सहारा लिया जाता है। आज हर सेक्टर के लिए तमाम तरह की वेबसाइट उपलब्ध हैं। ऐसे में कंज्यूमर को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनिया काफी अट्रैक्टिव वेबसाइट्स बनाती हैं। जिन्हें लुभावनी बनाने के लिए लिए वेब डिजाइनर की जरूरत होती है। ऐसे में वेब डिजाइनरों की डिमांड काफी बढ़ गयी है। इस फील्ड में कैरियर का भी काफी स्कोप है।
आज के समय में हर काम डिजिटल रूप में हो रहा है। स्कूल से लेकर बिजनेस कंपनियां सभी अपने काम के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में अगर कोई टेक्नोलॉजी में रुचि रखता है और इंटरनेट पर काम करना चाहता है तो वेब डिजाइनिंग में कैरियर बनाना बेहतर ऑप्शन है। डिजाइनर की मांग बढ़ती जा रही है और इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। यूं भी कई ऐसे कैरियर हैं जिनमें 12वीं तक बेसिक पढ़ाई ही जरूरी है जैसे वेब डिजाइनिंग। इसमें क्रिएटिविटी ही आपको कामयाब बनाएगी।
वेबसाइट्स के रूप अनेक
वेबसाइटें भी कई टाइप की होती हैं, जिनमें शॉपिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया वेबसाइट, किसी संस्थान की वेबसाइट, किसी की पर्सनल वेबसाइट व सरकारी वेबसाइट आदि शामिल है।
क्या करता है वेब डिजाइनर
वेब डिजाइनर का काम वेबसाइट के लुक को बेहतरीन बनाना है। इसके साथ ही कंटेंट को कहां और कैसे प्लेस किया जाना है ये भी तय करता है। वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन पेज बनाने की प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई भी कंपनी अपना वेब पेज बनवाती है। इस पेज के माध्यम से उसकी मार्केटिंग होती है। अब छोटी फर्म्स भी अपनी वेबसाइट बना रही हैं। वेब डिजाइनिंग मल्टी मीडिया कोर्स का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें वेब पन्नों की डिजाइनिंग सिखायी जाती है।
कैरियर निर्माण के अवसर
आज जब सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं, तो वेब डिजाइनर्स के लिए अच्छा स्कोप है। पब्लिकेशन, न्यूज चैनल्स के अलावा भी वेब डिजाइनिंग में रोजगार की तमाम संभावनाएं हैं, इसलिए वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपको रोजगार मिल जाता है। इस क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत आमतौर पर 10 हजार रुपये से होती है। जो लोग किसी फर्म में जॉब नहीं करना चाहते, तो घर बैठे-बैठे यानी फ्रीलांसिंग से कमाई कर सकते हैं।
अच्छी सेलरी, अच्छा काम
वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद वेब डिजाइनर के तौर पर 25 से 30 हजार रुपए की नौकरी आसानी से मिल जाती है. जैसे-जैसे इस फील्ड में अनुभव बढ़ता है और नए-नए सॉफ्टवेयर सीखते जाते हैं वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती है। इस फील्ड में एक्सपीरियंस के बाद आसानी से 50 हजार रुपए से लेकर कई लाख रुपए महीने की जॉब भी मिल जाती है।
12वीं के बाद करें कोर्स
कैरियर निर्माण का यह ऐसा विशेष क्षेत्र है जिसमें ज्यादा किताबी पढ़ाई की जरूरत नहीं होती। स्किल सबसे ज्यादा काम आती है। यदि युवा जल्द से जल्द कमाने की सोच रहे हैं तो वे 12वीं के बाद भी वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। डिप्लोमा जहां 3 से 6 महीने का होता है तो वहीं डिग्री कोर्स 3 साल का। कोर्स के दौरान वेब डिजाइनिंग के साथ-साथ एनीमेशन की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होने के अलावा तीन चीजें इंट्रेस्ट, क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग सेंस जरूरी है, क्योंकि यह क्रिएटिविटी का काम है। वेब डिजाइनिंग में वैरायटी की जरूरत है, इसलिए इसमें इंट्रेस्ट और इमैजिनेशन महत्वपूर्ण योग्यता है।
जरूरी स्किल
वेब डिजाइनिंग क्षेत्र में डीटीपी ऑपरेटिंग, एनिमेशन, फोटोशॉप, कलर सेंस, इमैजिनेशन तथा डिजाइनिंग सेंस, टेंपलेट डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, 3डी और 2डी एनिमेशन के साथ पोर्टफोलियो डिजाइनिंग, बैनर डिजाइनिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग सहित वेबसाइट मेंटनेंस, और जावा स्क्रिप्ट जैसी कई स्किल्स कैरियर को आगे बढ़ाने में काम आती है।
प्रमुख संस्थान
एनआईआईटी, एरिना मल्टी मीडिया, पंपकिन, एकेडमी ऑफ डिजिटल आर्ट्स के अलावा अपने आसपास के कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है। यह तीन-चार माह का कोर्स होता है। फीस संस्थान के ऊपर निर्भर करती है। वेब डिजाइनिंग शिक्षा के प्रमुख संस्थान हैं : जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नालॉजी, बेंगलुरु, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन सोनीप, हंसराज महिला महाविद्यालय,जालंधर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन मुंबई, बैंगलुरू, इंदौर, भोपाल, पुणे, एरिना एनिमेशन, चण्डीगढ ग्रुप ऑफ कालेजेस चण्डीगढ़, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाल व माया अकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स अंधेरी वेस्ट, मुंबई, इंदौर, कानपुर, चण्डीगढ व गर्वनमेंट पोलीटेक्निक कॉलेज गाजियाबाद।