मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Weather Update : दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना; हिमाचल में ओलावृष्टि को लेकर जारी ‘ऑरेंज' अलर्ट

11:05 PM May 03, 2025 IST

नई दिल्ली, 3 मई (भाषा)

Advertisement

Weather Update : वर्ष 1901 के बाद दिल्ली में मई महीने में 24 घंटे में दूसरी सबसे अधिक बारिश होने की घटना के एक दिन बाद मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंधी-तूफान, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने इसके लिए ‘‘येलो'' अलर्ट भी जारी किया है जो ‘‘सावधान रहने'' का संकेत है। एहतियात के तौर पर लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने तथा जल निकायों और विद्युत संचालित करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Advertisement

इस बीच, शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर रविवार तक ओलावृष्टि को लेकर ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है जबकि राज्य में शिमला और इसके आसपास के जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई तथा कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई। विभाग ने कहा कि जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी समेत दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में भी देरी हुई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे के बीच की छह घंटों की अ‍वधि में शहर की प्राथमिक वेधशाला सफदरजंग मौसम केंद्र ने 77 मिमी बारिश दर्ज की।

विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त दृश्यों में उखड़े हुए पेड़ और जलभराव वाली सड़कों में फंसे हुए लोग नजर आए। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को सड़कों, नालियों और फ्लाईओवर सहित नागरिक बुनियादी ढांचे की सफाई और फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले भिखारियों को वहां से हटाने के लिए 21 दिवसीय विशेष अभियान की घोषणा की। नई दिल्ली क्षेत्र के दौरे के बाद वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ रोकथाम रणनीति पर चर्चा की।

वर्मा ने कहा, ‘‘अगले 21 दिनों में पूरी दिल्ली साफ होनी चाहिए। सड़क किनारे का मलबा, खुली नालियां, जलभराव वाले इलाके सब कुछ साफ होना चाहिए। कोई भी गंदा स्थान नहीं रहना चाहिए। हम जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे।'' इस बीच, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में नौ मई तक आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है और इसके लिए ‘येलो' अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 24 घंटों के दौरान बिलासपुर, रिकांगपिओ, हमीरपुर में तेज हवाएं चलीं। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अनेक इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। झुंझुनू और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जबकि कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की जानकारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है। चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे दर्ज किया गया तथा दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में मौसम गर्म रहा।

उसने बताया कि पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है। लुधियाना में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1.5 डिग्री कम है जबकि अमृतसर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 4.8 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री कम है जबकि हिसार में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Weather UpdateHimachal Pardesh newsHimachal WeatherHindi NewsIMDlatest newsweather forecastWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार