Weather Update: ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, घनी धुंध से कई ट्रेनें प्रभावित
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Weather Update: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इससे रेल, सड़क व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। कम दृश्यता के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें से कुछ ट्रेनें चार घंटे तक लेट हैं।
रेलवे के अनुसार, अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटे 38 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पद्मावत एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख गाड़ियां भी समय से पीछे चल रही हैं।
एयरपोर्ट पर भी असर
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति बनी हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस जानने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें और तभी घर से निकलें।
अगले तीन दिन रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अनुमान जताया है। यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यात्री घने कोहरे के कारण रेलवे और एयरपोर्ट पर यात्रा से पहले अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है।