For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Update: ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, घनी धुंध से कई ट्रेनें प्रभावित

09:56 AM Dec 26, 2024 IST
weather update  ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर  घनी धुंध से कई ट्रेनें प्रभावित
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Weather Update: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इससे रेल, सड़क व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। कम दृश्यता के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें से कुछ ट्रेनें चार घंटे तक लेट हैं।

रेलवे के अनुसार, अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटे 38 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पद्मावत एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख गाड़ियां भी समय से पीछे चल रही हैं।

Advertisement

एयरपोर्ट पर भी असर

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति बनी हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस जानने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें और तभी घर से निकलें।

अगले तीन दिन रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अनुमान जताया है। यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यात्री घने कोहरे के कारण रेलवे और एयरपोर्ट पर यात्रा से पहले अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement