मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Weather Update: दिल्ली में सुबह-सवेरे छाया कोहरा, सूर्यदेव के दर्शन मुश्किल....क्रिसमस पर जानें कैसा रहेगा मौसम

11:57 AM Dec 24, 2024 IST
गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर स्मॉग के चलते दृश्यता बेहद कम रही जिस कारण वाहन भी रेंगते नजर आये। -प्रेट्र

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 यानी ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और एक दिन पहले सोमवार को यह 406 दर्ज किया गया था।

Advertisement

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Weather NewsDelhi Weather Updatelatest newsLatest Weatherweather newsWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार