For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather News: गन्ना व चारे के लिए बारिश संजीवनी, पोपलर को पहुंचा नुकसान

09:11 AM May 25, 2025 IST
weather news  गन्ना व चारे के लिए बारिश संजीवनी  पोपलर को पहुंचा नुकसान
जगाधरी में खेत में भरा पानी। हप्र
Advertisement

अरविंद शर्मा/हप्र, जगाधरी, 25 मई

Advertisement

Weather News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी, छछरौली, दादुपुर और बूडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में आधी रात से हो रही मूसलधार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर किसान इस बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं तेज हवाओं के कारण पोपलर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

गन्ना और चारे की फसल को फायदा

कृषि क्षेत्र में इस बारिश को फायदेमंद माना जा रहा है। किसान संजीव कुमार, मोहम्मद इस्लाम सहित कई अन्य किसानों का कहना है कि गन्ना और चारे की फसलों के लिए यह बारिश बेहद लाभकारी रही है। बारिश की मात्रा भी पर्याप्त रही, जिससे खेतों में नमी बनी है और गर्मी से राहत भी मिली है।

Advertisement

तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

हालांकि, बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने परेशानी भी खड़ी की है। कई जगहों पर पोपलर के पेड़ गिर गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में पोपलर की फसल मुख्य आय का स्रोत मानी जाती है, ऐसे में यह नुकसान किसानों की चिंता बढ़ा रहा है।

शहर में जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित

तेज बारिश के कारण जगाधरी शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, खराब मौसम के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय तक बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement