वेतन पाना है तो जीपीएस घड़ी पहनें
पंचकूला, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
मेयर कुलभूषण गोयल ने आज क्लीनलीनेस ब्यूटीफिकेशन एंड मेंटेनेंस कमेटी की बैठक ली और उसके बाद डॉग स्टरलाइजेशन कमेटी की भी पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मेयर ने बताया कि क्लीनलीनेस ब्यूटीफिकेशन एंड मेंटेनेंस कमेटी की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि शहर की साफ-सफाई के मद्देनजर 160 डस्टबिन का 67 लाख का टेंडर 15 सितंबर को खुलने वाला है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल टॉयलेट्स का 67 लाख का टेंडर भी 15 सितम्बर को खुलने वाला है, जिसमें 6 सीटर, 8 सीटर, 10 सीटर मोबाइल टॉयलेट्स खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल टॉयलेट, जो पहले के हैं, उन सभी के रिपेयर का टेंडर भी लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वक्त नगर निगम में 681 सफाई मित्र हैं और 14 अन्य सहायकों के साथ 135 कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली पर काम कर रहे हैं। सफाई मित्रों को जीपीएस घड़ी पहन कर ड्यूटी करने के आर्डर दिए गए हैं। सफाई मित्रों की सितम्बर महीने की तनख्वाह तभी दी जाएगी, जब सभी सफाई कर्मचारी जीपीएस घड़ी पहन कर ही काम पर आएंगे।
कुत्तों की नसबंदी पर जोर
आज ही डॉग स्टरलाइजेशन कमेटी की पहली बैठक का भी आयोजन किया गया। डॉग सेंटर के बाउंड्री वाल का भी काम चल रहा है। अभी तक 250 डॉग्स की स्टेरलाइजेशन हो पाई है। उन्होंने बताया कि एजेंसी को भी कहा है कि जल्द से जल्द बाकी डॉग्स की भी स्टरलाइजेशन की जाये।