For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेतन पाना है तो जीपीएस घड़ी पहनें

06:43 AM Sep 10, 2021 IST
वेतन पाना है तो जीपीएस घड़ी पहनें
Advertisement

पंचकूला, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

मेयर कुलभूषण गोयल ने आज क्लीनलीनेस ब्यूटीफिकेशन एंड मेंटेनेंस कमेटी की बैठक ली और उसके बाद डॉग स्टरलाइजेशन कमेटी की भी पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मेयर ने बताया कि क्लीनलीनेस ब्यूटीफिकेशन एंड मेंटेनेंस कमेटी की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि शहर की साफ-सफाई के मद्देनजर 160 डस्टबिन का 67 लाख का टेंडर 15 सितंबर को खुलने वाला है।

उन्होंने बताया कि मोबाइल टॉयलेट्स का 67 लाख का टेंडर भी 15 सितम्बर को खुलने वाला है, जिसमें 6 सीटर, 8 सीटर, 10 सीटर मोबाइल टॉयलेट्स खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल टॉयलेट, जो पहले के हैं, उन सभी के रिपेयर का टेंडर भी लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वक्त नगर निगम में 681 सफाई मित्र हैं और 14 अन्य सहायकों के साथ 135 कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली पर काम कर रहे हैं। सफाई मित्रों को जीपीएस घड़ी पहन कर ड्यूटी करने के आर्डर दिए गए हैं। सफाई मित्रों की सितम्बर महीने की तनख्वाह तभी दी जाएगी, जब सभी सफाई कर्मचारी जीपीएस घड़ी पहन कर ही काम पर आएंगे।

Advertisement

कुत्तों की नसबंदी पर जोर

आज ही डॉग स्टरलाइजेशन कमेटी की पहली बैठक का भी आयोजन किया गया। डॉग सेंटर के बाउंड्री वाल का भी काम चल रहा है। अभी तक 250 डॉग्स की स्टेरलाइजेशन हो पाई है। उन्होंने बताया कि एजेंसी को भी कहा है कि जल्द से जल्द बाकी डॉग्स की भी स्टरलाइजेशन की जाये।

Advertisement
Tags :
Advertisement