मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिछली बार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे उचाना : दुष्यंत चौटाला

08:39 AM Sep 06, 2024 IST
उचाना में बृहस्पतिवार को अपनी मां नैना चौटाला के साथ नामांकन दाखिल करते दुष्यंत चौटाला। -निस

उचाना, 5 सितंबर (निस)
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जजपा उम्मीदवार के तौर पर उचाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन फार्म भरने से पहले वे रजबाहा रोड स्थित जजपा कार्यालय में आयोजित हवन में पहुंचे। हवन में जजपा राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, नैना चौटाला, दिग्विजय चौटाला सहित आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे। यहां से कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर दुष्यंत चौटाला नामांकन फार्म भरने के लिए निकले। रजबाहा रोड से रेलवे रोड होते हुए काफिला उपमंडल कार्यालय पहुंचा। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के चलते बाजारों में जाम की स्थिति रही। दुकानदारों ने भी दुष्यंत चौटाला का अभिवादन किया। हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम उचाना के साथ हरियाणा जीतेंगे। उचाना की धरा से ये 30 दिन हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मेरे भरोसे को लोग बारी-बारी तोड़ना चाहते थे ये जो हौसला है, उचाना की जनता की बदौलत है। उचाना साथ भरोसा विश्वास अगर रहेगा तो पिछली बार से ज्यादा वोटों के अंतर से उचाना जीतेंगे।

Advertisement

Advertisement