For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोहित की कप्तानी में जीतेंगे चैंपियन्स ट्रॉफी और डब्ल्यूटीसी फाइनल : शाह

07:50 AM Jul 08, 2024 IST
रोहित की कप्तानी में जीतेंगे चैंपियन्स ट्रॉफी और डब्ल्यूटीसी फाइनल   शाह
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी)
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को कहा कि टी20 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत उनकी कप्तानी में अगले साल होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) जीतेगा। कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘अगला चरण डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी है। मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।’ अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद (ब्रिटेन में 2017 के बाद से) किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंपा जा चुका है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है। समझा जा रहा है कि बीसीसीआई 2023 एकदिवसीय एशिया कप की तरह ‘हाईब्रिड मॉडल’ लागू करने पर जोर देगा। इस मॉडल के तहत भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले सहित अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। शाह के इस संदेश ने इन अटकलों पर विराम लग गया है कि क्या रोहित अन्य प्रारूपों में कप्तान की भूमिका छोड़ेंगे? हार्दिक पंड्या के टी20 प्रारूप में कप्तानी संभालने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×