रामलीला के लिए जो दल देगा 2 एकड़ जमीन, उसी को देंगे वोट : राजेश जैन
09:26 AM Sep 14, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 13 सितंबर (निस)
रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा दो अक्तूबर से पुरानी आईटीआई मैदान में शुरू होने वाले वाले रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली बाइपास स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में कमेटी पदाधिकारियों ने साधु संतों के सानिध्य में रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले के आयोजन की स्मारिका का विमोचन किया। उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि रामलीला के लिए जो भी राजनीति दल दो एकड़ परमानेंट जगह देने का वादा करेगा, चुनाव में उसी का समर्थन किया जाएगा। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement