मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मालवा को रेल लिंक के माध्यम से चंडीगढ़ से जोड़ने का करेंगे प्रयास : मीत हेयर

08:10 AM May 13, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 12 मई (निस)
संगरूर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मालवा क्षेत्र को रेल लिंक के माध्यम से चंडीगढ़ से जोड़ने का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा और नई केंद्र सरकार सबसे पहले इस पर विचार करेगी। मीत हेयर बरनाला जिले के गांवों का दौरा करने के बाद बरनाला शहर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। मीत हेयर ने कहा कि राज्य में पिछली सत्तारूढ़ पार्टियों ने परिवहन माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे मालवा क्षेत्र को परिवहन के सबसे सस्ते साधनों के माध्यम से राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से काट दिया था। अबोहर, बठिंडा से तपा, बरनाला, धूरी तक एक रेल लाइन राजपुरा से अंबाला तक जाती है लेकिन चंडीगढ़ के लिए कोई सीधी रेल लाइन नहीं है जो राजपुरा से केवल 40 किलोमीटर दूर है। मालवा के लोग बसों में महंगा सफर करने को मजबूर हैं। अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को संसद में भेजा जाए और अगली सरकार में अहम भूमिका निभाकर पंजाब के मुद्दों का समाधान किया जाए। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मीत हेयर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, व्यापार और खेल जैसे लोगों से जुड़े मुद्दे आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नफरत की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के हितों की रक्षा की जायेगी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व बरनाला से दो बार विधायक रहे युवा नेता मीत हेयर के संगरूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement